Sandeep Patil

CGFilm – छत्तीसगढ़ के जाने-माने निर्माता और निर्देशक भूपेन्द्र साहू के निर्देशन और दईहान (द काउ मैन) फेम अभिनेता संदीप पाटिल की अदाकारी सजा एक और वीडियो एलबम…शो मस्ट गो ऑन…सोमवार यानी 20 जुलाई को रिलीज हुआ। ये यू-ट्यूब के चैनल पर उपलब्ध है। आप भी जरूर देखिए… और हमारा दावा है कि संदीप पाटिल और भोपाल की मशहूर अभिनेत्री जुली प्रिया अभिनीत ये वीडियो एलबम आपको भी जरूर पसंद आएगा।

वैसे इस वीडियो एलबम के बारे में Cgfilm.in से चर्चा करते हुए संदीप पाटिल ने बताया कि लॉकडाउन के समय इस एलबम की शूटिंग करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। फिर हमने सरकार की गाईडलाइन और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए करीब हफ्तेभर की मेहनत के बाद इसे पूरा किया। संदीप बताते हैं कि इस वीडियो सांग की शूटिंग के लिए निर्माता और निर्देशक भूपेन्द्र साहू लगातार वीडियो कॉल से इसे निर्देशित करते रहे। और आखिरकार उनकी मेहनत रंग लाई और ये वीडियो सांग आपके सामने है। संदीप का कहना है कि इस वीडियो एलबम की शूटिंग भोपाल के भारत भवन में की गई है।

वैसे आपको बता दें कि संदीप पाटिल रंगमंच के साथ-साथ बॉलीवुड में भी लगातार सक्रिय हैं। उन्होंने छत्तीसगढ़ फिल्म दईहान (द काउ मैन) में मुख्य भूमिका निभाई थी। इसके अलावा वे अभी एमएक्स प्लेयर पर ‘साइको’ और ‘इंडियन’ आर्मी जैसे वेबसीरिज पर अपने अभिनय का जलवा बिखेर रहे हैं। तो आप भी भूपेन्द्र साहू और संदीप पाटिल के इस वीडियो एलबम को जरूर देखिए

टीप:- जैसा कि आप सब जानते हैं सीजीफिल्म.इन लगातार छत्तीसगढ़ी फिल्मों, वीडियो सांग, एलबम, शार्ट फिल्में और कलाकारों, लोक कलाकारों और उन सभी कलाकारों, जो शूटिंग के दौरान महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते हैं, इन सबकी खबर आप तक पहुंचाता है। सीजीफिल्म.इन में हमने छत्तीसगढ़ के सभी नामी कलाकारों के साथ ही कला जगत से जुड़े अधिकांश कलाकारों की प्रोफाइल भी बनाई है। इसके अलावा कलाकारों, फिल्मों की शूटिंग और वीडियो सांग की खबरें लगातार हर दिन आप तक सीजीफिल्म.इन पहुंचाते आ रहा है। इसके साथ ही सीजीफिल्म.इन की कोशिश रहती है कि वो छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माताओं और कलाकारों के साथ सीधी बातचीत कर शूटिंग के दौरान उनके अनुभवों और रूझान को भी सामने लाए, ताकि इंडस्ट्री में आने वाले नए कलाकारों को उनसे कुछ सीखने का मौका मिले और वे उनसे प्रेरित होकर एक बेहतरीन कलाकार बन सकें। सीजीफिल्म.इन से आप भी जुड़ सकते हैं, तो देर किस बात की…