Mahesh Verma

CGfilm.in लोक मया मंच कुम्हारी के संचालक महेश कुमार वर्मा ने बताया कि मेरे द्वारा एक था गधा, लक्ष्मी वैष्णव, अपोलो हास्पीटल, मैं बिहार से चुनाव लडूंगा आदि का नाट्कीय रूपांतर किया गया। लगभग 30-35 वर्षों से प्रस्तुतीकरण किया जा रहा है। आगे बताया कि छत्तीसगढ़ थियेटर में स्क्रिप्ट लेखन कार्य भी मैंने किया है।प्रसिद्ध जसगीत तोला बंदौ ओ दाई तोला बंदौ…. का लेखन महेश वर्मा जी बताते हैं कि प्रसिद्ध जसगीत तोला बंदौ ओ दाई तोला बंदौ…. का लेखन वे स्वयं किये हैं।टीम में कुल 25 सदस्य महेश वर्मा जी के लोक मया मंच कुम्हारी में कुल 25 सदस्य हैं।आकाशवाणी रायपुर में उद्घोषक के रूप में भी किया कार्य
सर्वगुणों से संपन्न छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध कलाकार महेश वर्माजी आकाशवाणी रायपुर में उद्घोषक के रूप में भी कार्य किये है। श्रम साहित्य रत्न पुरूस्कार मध्यप्रदेश से सम्मानित हुए।गायक


महेश वर्मा जी की टीम में गायक राजेन्द्र साहू, गंगाराम साहू सीता वर्मा, रीता निषाद और साथ में 6 साल की बच्ची भी है।लंग्स कैंसर के बावजूद रूके नहीमहेश वर्मा जी बताते हैं कि छत्तीसगढ़ की कला एवं संस्कृति से इतना जुड़ाव है कि लंग्स कैंसर से पीडि़त होने पर भी रूके नहीं पूरे देश में लगातार प्रोग्राम कर रहे हैं।50 टेलीफिल्म लिख चुके हैं महेश वर्मा जी लगभग 50 टेलीफिल्म के लेखक रह चुके हैं जिसमें अपराजिता, नैना, गोपीचंदा, लड्डू आदि है। भोपाल के प्रमुख हिंदी थियेटर के डायरेक्टर अलखनंदन, दिनेश दीक्षित, एक.के.रैना के बैनर तले नाटककार के रूप में काम किये है।नये कलाकारों को संदेशनये कलाकारों को संदेश देते हुए कहा कि वे पूरी मेहनत व लगन से कला को सीखें उनकी बारिकियों को समझे।पहले और अब के कला मंच में अंतरपहले और अब के कला मंच में अंतर बताते हुए उन्होंने कहा कि पहले की कला जन कल्याण के लिए होता था, लेकिन अब की कला व्यवसाय बन चुका है।अभिनय के कारण मंगलू भैय्या व कल्लू दादा के नाम से जाने जाते हैंआज महेश वर्मा किसी परिचय का मोहताज नहीं है, उन्हें उनके मंचन में अभिनय के कारण मंगलू भैय्या व कल्लू दादा के नाम से भी जाना जाता है।आपको बता दें कि महेश वर्मा जी ने राजिम माघी पुन्नी मेला में अपना कार्यक्रम प्रस्तुत किया है। इस बारे में उन्होंने कहा कि मुख्यमंच पर प्रस्तुति देकर हम गदगद हो गये वैसे तो हर वर्ष यहां आते हैं। इस वर्ष मुख्यमंच बहुत ही आकर्षक लगा और यहां की व्यवस्था पहले से बहुत अच्छा लगा।