Jageshwari Meshram
Jageshwari Meshram

दईहान द काऊ मेन – Daihan The Cow Man – Movie Review Actress Jageshwari Meshram

CGFilm – वर्ष 2000 से छत्तीसगढ़ी लोक कला मंच से जुड़ी और कई एलबम और फिल्मों में काम कर चुकी जागेश्वरी मेश्राम ने आज रिलीज हुई छत्तीसगढ़ फिल्म दईहान (द काउ मैन) को अपना ड्रीम प्रोजेक्ट बताया है। जागेश्वरी मेश्राम ने Cgfilm.in से चर्चा करते हुए कहा कि यह फिल्म मेरी ड्रीम प्रोजेक्ट है, और ये फिल्म छत्तीसगढ़ की लोक परंपराओं और संस्कृति को दृष्टिगोचर करते हुए बनी है। इसलिए इस फिल्म को आप अपने नजदीकी सिनेमाघरों में जरूर देखने आएं।

आपको बता दें कि मया दे दे मया ले ले और परदेशी के मया जैसी फिल्मों का निर्माण करने वाले भूपेन्द्र साहू की एक और फिल्म दईहान (द काउ मैन) आज रिलीज हुई। फिल्म में नायक संदीप पाटिल हैं तो जागेश्वरी मेश्राम ने नायिका का किरदार निभाया है।

टीप:- जैसा कि आप सब जानते हैं Cgfilm.in लगातार छत्तीसगढ़ी फिल्मों, वीडियो सांग, एलबम, शार्ट फिल्में और कलाकारों, लोक कलाकारों और उन सभी कलाकारों, जो शूटिंग के दौरान महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते हैं, इन सबकी खबर आप तक पहुंचाता है। Cgfilm.in में हमने छत्तीसगढ़ के सभी नामी कलाकारों के साथ ही कला जगत से जुड़े अधिकांश कलाकारों की प्रोफाइल भी बनाई है। इसके अलावा कलाकारों, फिल्मों की शूटिंग और वीडियो सांग की खबरें लगातार हर दिन आप तक Cgfilm.in पहुंचाते आ रहा है। इसके साथ ही Cgfilm.in की कोशिश रहती है कि वो छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माताओं और कलाकारों के साथ सीधी बातचीत कर शूटिंग के दौरान उनके अनुभवों और रूझान को भी सामने लाए, ताकि इंडस्ट्री में आने वाले नए कलाकारों को उनसे कुछ सीखने का मौका मिले और वे उनसे प्रेरित होकर एक बेहतरीन कलाकार बन सकें। Cgfilm.in से आप भी जुड़ सकते हैं, तो देर किस बात की…