123456

CGFilm.in सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के देसी डांस रियलिटी शो ‘इंडियाज़ बेस्ट डांसर सीज़न 3’ ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया है, जहां 8 अप्रैल को इस शो के ऑडिशन राउंड का प्रीमियर हुआ। आने वाले वीकेंड में, शानदार डांस टैलेंट कुछ असाधारण परफॉर्मेंस से सभी को हैरान कर देंगे। बेस्ट में से बेस्ट को चुनने की जिम्मेदारी के साथ जज सोनाली बेंद्रे, गीता कपूर और टेरेंस लुइस, ई.ई.एन.टी. स्पेशलिस्ट्स के रूप में कंटेस्टेंट्स का आकलन करेंगे। इस मौके पर महाराष्ट्र के शुभम रेवांकर का ‘सुन री सखी’ गाने का सुंदर अनुवाद जज गीता कपूर के दिल में हलचल पैदा कर देगा।

इस शानदार परफॉर्मेंस के ठीक बाद, जज गीता कपूर कहेंगी, “मैं चाहती हूं कि कोई मुझे इस तरह से प्यार करे! कुछ परफॉर्मेंस ऐसी होती हैं, जिन्हें देखकर आपको सुकून मिलता है। यह एक सुकून वाला एक्ट था, मुझे इसे देखना बहुत अच्छा लगा … आप मुझे एक सफर पर ले गए। जब डांसर्स मंच पर आते हैं, तो मुझे बहुत खुशी होती है और मैं उनके सफर का हिस्सा बन जाती हूं। यह एक खूबसूरत एहसास था, जिसमें मुझे ऐसा लगा जैसे मैं किसी बाग में हूं।”

जजों को सरप्राइज़ देते हुए हुए शुभम ने बताया कि उन्होंने डांस खुद से ही सीखा है और इस परफॉर्मेंस में उनकी अपनी कोरियोग्राफी थी। ये टैलेंटेड डांसर यह खुलासा भी करेंगे कि उन्होंने अपने पिता की वजह से पहले भी रियलिटी शोज़ और प्रतियोगिताओं में परफॉर्म किया है, जो उनके सबसे बड़े सपोर्टर थे। इस बारे में बात करते हुए शुभम कहते हैं, “मम्मी कहती थीं पहले पढ़ाई करो और बाद में डांस करो, और डैड कहते थे पहले पैशन और फिर पढ़ाई।” जब उनसे पूछा गया कि उनके पिता कहां हैं, तब सारे जज ये सुनकर सदमे में आ गए कि डेढ़ साल शुभम ने अपने पिता को खो दिया था।

शुभम के पैरेंट्स उनके सबसे बड़े चीयरलीडर्स हैं और इंडियाज़ बेस्ट डांसर सीजन 3 के मंच पर यह परफॉर्मेंस उनके पिता की अनुपस्थिति में उनकी पहली प्रस्तुति थी। शुभम ने आगे अपने पिता को याद करते हुए कहा, “वो कहते थे कि ‘आपको जो पसंद है, वो पहले करो, जो दूसरों को पसंद है, आपको वो करने की ज़रूरत नहीं है।’ मैंने कहता था कि मैं डांस करना चाहता हूं और वो हर संभव तरीके से मुझे सपोर्ट करते थे, जो एक पिता अपने बेटे के लिए कर सकता है। यहां तक कि जब मैं रिहर्सल के बाद देर रात घर आता था, तो मुझे लगता था कि मेरे पैरेंट्स सो रहे हैं लेकिन वे तब भी जाग रहे होते थे। वे बहुत छोटी-छोटी बातों का ध्यान ख्याल रखते थे। और, मैं बस उनको बहुत मिस करता हूं।”

क्या शुभम मेगा ऑडिशन में अपनी जगह बना पाएंगे और अपने पिता के लिए यह प्रतियोगिता जीत पाएंगे?

इंडियाज़ बेस्ट डांसर सीज़न 3 में देखिए शुभम रेवांकर की मनमोहक परफॉर्मेंस, इस वीकेंड रात 8 बजे, सिर्फ सोनी एंटरटेंट टेलीविजन पर।

टीप:- जैसा कि आप सब जानते हैं Cgfilm.in लगातार छत्तीसगढ़ी फिल्मों, वीडियो सांग, एलबम, शार्ट फिल्में और कलाकारों, लोक कलाकारों और उन सभी कलाकारों, जो शूटिंग के दौरान महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते हैं, इन सबकी खबर आप तक पहुंचाता है। Cgfilm.in में हमने छत्तीसगढ़ के सभी नामी कलाकारों के साथ ही कला जगत से जुड़े अधिकांश कलाकारों की प्रोफाइल भी बनाई है। इसके अलावा कलाकारों, फिल्मों की शूटिंग और वीडियो सांग की खबरें लगातार हर दिन आप तक Cgfilm.in पहुंचाते आ रहा है।

इसके साथ ही Cgfilm.in की कोशिश रहती है कि वो छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माताओं और कलाकारों के साथ सीधी बातचीत कर शूटिंग के दौरान उनके अनुभवों और रूझान को भी सामने लाए, ताकि इंडस्ट्री में आने वाले नए कलाकारों को उनसे कुछ सीखने का मौका मिले और वे उनसे प्रेरित होकर एक बेहतरीन कलाकार बन सकें। Cgfilm.in से आप भी जुड़ सकते हैं, तो देर किस बात की…

Connect with us:

Website: https://www.cgfilm.in
Facebook: https://www.facebook.com/CGFilm.in
Twitter: https://twitter.com/cg_film
Instagram: https://www.instagram.com/cgfilm.in
Youtube: http://bit.ly/CGFilmI