Award
Award


CGFilm.in | छॉलीवुड कलाकारों का रंगारंग जलसा छालीवुड स्टारडम सिने अवार्ड 30 जनवरी को महाराजा अग्रसेन कॉलेज ( मैक कॉलेज ) के सभागार में सम्पन्न होगा, जिसमे 2019 और 2020 के फिल्मों को शामिल किया गया है। इसी के साथ 2 साल का सर्वश्रेष्ठ फि़ल्म, अभिनेता अभिनेत्री कौन होगा यह तय हो जाएगा। अवार्ड फक्शन की जानकारी देते हुए छॉलीवुड स्टारडम पत्रिका की संपादक एवं फि़ल्म इंडस्ट्री एसोसिएशन की कोषाध्यक्ष केशर सोनकर ने बताया कि कोरोना काल में स्थगित 2019 और 2020 के फिल्मों को इस अवार्ड फक्शन में शामिल किया गया है। दोनों साल के लिए 30- 30 कैटेगरी में अवार्ड दिए जाएंगे। इसके अलावा लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड, संगीत विभूति, माटी पुत्र एवं माटी रत्न सम्मान भी दिए जाएंगे।उन्होंने बताया कि पहली बार 2 लोक कलाकारों को लोककला रत्न अवार्ड हम देने जा रहे हैं। यह शुरुआत है। हर साल 2 लोक कलाकार को हम अवार्ड देंगे। इसके अलावा दशक के सर्वश्रेठ कलाकार सम्मान भी हम देने जा रहे हैं। एक्टर आफ द ईयर भी हम हर साल देते है। सिने अवार्ड में 7 पर फॉर्म रखा गया है।

टीप: – जैसा कि आप सब जानते हैं cgfilm.in लगातार छत्तीसगढ़ी फिल्मों, वीडियो सांग, एलबम, शार्ट फिल्में और कलाकारों, लोक कलाकारों और उन सभी कलाकारों, जो शूटिंग के दौरान महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते हैं, इन सबकी खबर आप तक पहुंचाता है। सीजीफिल्म.इन में हमने छत्तीसगढ़ के सभी नामी कलाकारों के साथ ही कला जगत से जुड़े अधिकांश कलाकारों की प्रोफाइल भी बनाई है। इसके अलावा कलाकारों, फिल्मों की शूटिंग और वीडियो सांग की खबरें लगातार हर दिन आप तक सीजीफिल्म.इन पहुंचाते आ रहा है। इसके साथ ही सीजीफिल्म.इन की कोशिश रहती है कि वो छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माताओं और कलाकारों के साथ सीधी बातचीत कर शूटिंग के दौरान उनके अनुभवों और रूझान को भी सामने लाए, ताकि इंडस्ट्री में आने वाले नए कलाकारों को उनसे कुछ सीखने का मौका मिले और वे उनसे प्रेरित होकर एक बेहतरीन कलाकार बन सकें। सीजीफिल्म.इन से आप भी जुड़ सकते हैं,