Selfi-Bebo

CGFilm – जब पूरी दुनिया इस वैश्विक महामारी से उभर रही है और लॉक-डाउन पूरे देश से खत्म हो चुका है, हर उद्योग वापस पटरी पर आ चुकी है। ऐसे में छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में भी धड़ाधड़ फिल्मों की शूटिंग शुरू हो चुकी है। इसी कड़ी में चित्राग्रही फिल्म्स मुंबई और निर्देशक दीपक आदित्य अपने वादे के अनुसार छत्तीसगढ़ की पहली हॉरर कॉमेडी फिल्म सेल्फी बेबो की शूटिंग लॉकडाउन के बाद वापस 16 दिसंबर से शुरू कर रहे हैं।

आपको बता दें कि सेल्फी बेबो का सुरूर बनने से पहले ही प्रदेशवासियों में काफी ज्यादा है। फिल्म शूटिंग के पहले ही दर्शकों में काफी लोकप्रिय हो चुकी है। छत्तीसगढ़ के प्रदेश वासी बहुत उत्सुकता से प्रदेश की पहली हॉरर कॉमेडी फिल्म सेल्फी बेबो का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि फिल्म प्रदेश के सिनेमा घरों में कब रिलीज होगी, इसका जवाब निर्माता-निर्देशक ही दे पाएंगे। निर्देशक दीपक आदित्य और लेखक तथा अभिनेता रोशन श्रीवास और आशीष के का कहना है, कि फिल्में बहुत हाई लेवल के एक्सपेरिमेंट किए गए हैं। फिल्म की कहानी गाने सिनेमैटोग्राफी और कैरेक्टर्स काफी अलग और यूनिक है, तथा जमीन से जुड़े हैं। यह फिल्म मेकर्स और दर्शक दोनों का सिनेमा के प्रति नजरिया बदल देगी और छत्तीसगढ़ में फिल्म मेकिंग का एक नया ट्रेंड सेट करेगी।

सेल्फी बेबो की पूरी टीम पूरे छत्तीसगढ़ के प्रदेश वासियों को क्रिसमस और नए साल की बहुत बहुत शुभकामनाएं देती है।