CGfilm.in रायपुर। बहुप्रतीक्षित मल्टीस्टारर छत्तीसगढ़ी फिल्म तहि बनबे मोर दुल्हनियां सिनेमाघरों में 19 जनवरी से रिलीज हो रही है। फिल्म की निर्माता, निर्देशिका श्रीमती नीरा वर्मा ने बताया कि हमारा पूरा प्रयास है कि हम छत्तीसगढ़ के दर्शक को एक बेहतर तकनीकी और सिनेमैटिक फिल्म का अनुभव दें।
फिल्म की आधुनिकता लेकर बताया कि पोस्ट प्रोडक्शन का सारा काम प्राइम फोकस मुंबई और बीजीएम जैम8 मुंबई में हुआ है।
फिल्म परिवारीक, एक्शन, रोमांस, कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर है। क्रिएटिव प्रोड्यूसर ज्योतिरादित्य वर्मा ने भी बताया कि फिल्मों ंमें अक्सर छत्तीसगढ़ की सुंदरता को दिखाने में कम काम हुआ है। तो हमने ग्रामीण छत्तीसगढ़ की प्राकृतिक सुंदरता को परदे में उतारा। एक अच्छी कहानी के साथ छत्तीसगढ़ की सुंदरता हरियाली इस फिल्म मे देखने को मिलेगी।
फिल्म के मुख्य कलाकार एक्शन स्टार दिलेश साहू , सुपर स्टार एक्ट्रेस अनिकृति चौहान , जीत शर्मा , अनिल शर्मा , पुषेन्द्र सिंह, विक्रम राज, उपासना वैष्णव, अंकित सिंह देव, हेमा शुक्ला, अंशुल अवस्थी, संगीता निषाद, बोचकू और पूजा देवांगन हैं । फिल्म का फस्र्ट लुक और ट्रेलर आ चुका है, एन वी एंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल पर जिसे बहुत पसंद किया जा रहा है । इस फिल्म में दर्शकों को जबरदस्त एक्शन देखने मिलेगा, साथ ही सुपर स्टार अनीकृति का नया रूप दिखेगा ।
फिल्म के मुख्य विलेन के रूप में जीत शर्मा को देखा जाएगा। फिल्म का संगीत बहुत प्यारा और मधुर है जाने माने संगीतकार सुनील सोनी जी , अलका चंद्राकर , तोशान्त कुमार और मोनिका वर्मा है । प्रोडक्शन हाऊस -एन व्ही इंटरटेन्मेंट, सह निर्माता संजय लाल, कहानी- नीरा वर्मा, संपादन-ज्योतिरादित्य वर्मा, अमित मण्डल एवं राजेश सहयोगी (एसोसिएट) निर्देशक कौशल उपाध्याय एवं अनिरुध सुनील वर्मा, डीओपी- पप्पू सिंग राजपूत, सहायक निर्देशक सुशीलश्रीवास्तव, अनुपमा मनहर, प्रोडक्शन मैनेजर राजू नगारची कोरियोग्राफर हिमान्शु कुमार एवं रोशलिन दास, एक्शन आनन्द शेट्टी ने किया।
Connect with us:
Website: https://www.cgfilm.in
Facebook: https://www.facebook.com/CGFilm.in
Twitter: https://twitter.com/cg_film
Instagram: https://www.instagram.com/cgfilm.in
YouTube: http://bit.ly/CGFilmI