अतरंगी

cgfilm.in निर्देशक पवन गुप्ता कृत फिल्म अतरंगी शुक्रवार को रिलीज हुई। राजधानी रायपुर के श्याम टॉकीज़ में इस फिल्म को देखने बड़ी संख्या में बच्चे पहुंचे। बच्चों के साथ ही बड़ों को भी ये फिल्म खूब पसंद आई है। छॉलीवुड के भी तमाम कलाकार और निर्देशकों ने भी इस फिल्म की तारीफ की है। यह फिल्म छत्तीसगढ़ के गांव के एक किसान परिवार और ग्रामीण परिवेश में पले-बढे बच्चों कहानी पर आधारित है। फिल्म देखने छत्तीसगढ़ के कद्दावर नेता बृजमोहन अग्रवाल भी टॉकीज पहुंचे।

उन्होंने इस फिल्म की सराहना करते हुए निर्माता, निर्देशक एवं फिल्म के सभी कलाकारों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि फिल्म में प्रदेश के किसान और ग्रामीण परिवेश के बच्चों के बुद्धि क्षमता को बढ़ाने के उद्देश्य से एक बेहतरीन संदेश दिया गया है।
ये है फिल्म अतरंगी के कलाकार


फिल्मों के मशहूर अदाकारा उर्वशी साहू, एक्टर रजनीश झांझी, संतोष सारथी, विक्रम राज, नकुल महलवार, चंचल साहू, किरण वर्मा, मंजुलता राठौर, नेतराम श्रीवास, प्रकाश ताम्रकार, प्रेम गुप्ता, चाइल्ड आर्टिस्ट में अभिषेक गुप्ता, दर्शन जैन, अदिति तिवारी की भूमिका दर्शकों को अचरज में डाल देगी। सभी कलाकरो ने अपने अभिनय में पूरी तरह से न्याय किया है।

टीप:- जैसा कि आप सब जानते हैं Cgfilm.in लगातार छत्तीसगढ़ी फिल्मों, वीडियो सांग, एलबम, शार्ट फिल्में और कलाकारों, लोक कलाकारों और उन सभी कलाकारों, जो शूटिंग के दौरान महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते हैं, इन सबकी खबर आप तक पहुंचाता है। Cgfilm.in में हमने छत्तीसगढ़ के सभी नामी कलाकारों के साथ ही कला जगत से जुड़े अधिकांश कलाकारों की प्रोफाइल भी बनाई है। इसके अलावा कलाकारों, फिल्मों की शूटिंग और वीडियो सांग की खबरें लगातार हर दिन आप तक Cgfilm.in पहुंचाते आ रहा है।

इसके साथ ही Cgfilm.in की कोशिश रहती है कि वो छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माताओं और कलाकारों के साथ सीधी बातचीत कर शूटिंग के दौरान उनके अनुभवों और रूझान को भी सामने लाए, ताकि इंडस्ट्री में आने वाले नए कलाकारों को उनसे कुछ सीखने का मौका मिले और वे उनसे प्रेरित होकर एक बेहतरीन कलाकार बन सकें। Cgfilm.in से आप भी जुड़ सकते हैं, तो देर किस बात की…

Connect with us:

Website: https://www.cgfilm.in
Facebook: https://www.facebook.com/CGFilm.in
Twitter: https://twitter.com/cg_film
Instagram: https://www.instagram.com/cgfilm.in
Youtube: http://bit.ly/CGFilmI