CGfilm.in नागपुर में मिनी माता एवं संघर्ष नगर में अच्छा रिस्पांस
रायपुर…15 मार्च को छत्तीसगढ़ के चुनिंदा सिनेमाघरों सहित नागपुर में रिलीज हो छत्तीसगढ़ी फिल्म भूख मया के फ़िल्म के प्रमोशन हेतु फ़िल्म के कलाकार नागपुर पहुँचे फ़िल्म के हीरो दिलेश साहू रियाज़ खान हीरोइन गरिमा शर्मा ,नेहा शुक्ला उपासना वैष्णव सहित निर्माता
अनिल पाण्डे व निर्देशक फिरोज हसन रिज़वी के मार्गदर्शन में नागपुर के मिनी माता नगर जंहा छत्तीसगढिया दर्शकों की बड़ी बस्ती है 10 मार्च को भव्य घासीदास बाबा जी के मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रचार की शुरुवात की मंदिर में भारी तादाद में पहुच दर्शको से मिल कर प्यार आशीर्वाद लिया दर्शक अपने बीच कलाकरों को देख काफी खुश भी हुवे जोर शोर से स्वागत सत्कार भी किया !
ज्ञात रहे फ़िल्म के निर्माता गण नागपुर निवासी अनिल बादल पाण्डे है उन्होंने बताया कि ” भूख मया के” एक कॉमेडी फिल्म हैं इसमें पांच गाने हैं जिसे लोगों का खूब प्यार मिल रहा है, मोहनी माया के चले आना रे यार गाने को अभी तक एक लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं।
निर्देशक फिरोज को उम्मीद है यह फिल्म दर्शकों को बहुत पसंद आएगी क्योंकि यह समाज को सौहार्द और एकता का संदेश देगी, उल्लेखनीय हैं कि फ़िल्म 15 मार्च से नागपुर महाराष्ट्र सहित छत्तीसगढ़ के 25 से अधिक सिनेमाघरों में प्रदर्शन हेतु तैयार है फ़िल्म के वितरक तरुण सोनी माँ फिल्म्स जिनकी बड़ी भूमिका में ही प्रचार प्रसार को हाईटेक रूप दिया जा रहा
Connect with us:
Website: https://www.cgfilm.in
Facebook: https://www.facebook.com/CGFilm.in
Twitter: https://twitter.com/cg_film
Instagram: https://www.instagram.com/cgfilm.in
YouTube: http://bit.ly/CGFilmI