असली कलाकार दर्शकों का रिस्पांस

असली कलाकार CGFilm – फिल्म असली कलाकार रिलीज होने के साथ ही दर्शकों पर भी इसका जादू सर चढ़कर बोलने लगा है। फिल्म में खासकर, अंधों का किरदार दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। वहीं फिल्म में नायक और नायिका किस तरह चार अंधे भाईयों की प्रतिभा को देखकर उन्हें उनकी मंजिल तक पहुंचाते हैं, इसे दर्शकों ने बहुत ही बढिय़ा और अच्छा बताया है। वहीं फिल्म के अभिनेता भुनेश साहू ने Cgfilm.in से कहा कि फिल्म में दर्शकों का रिस्पांस देखकर उन्हें  बहुत अच्छा लग रहा है। खासकर, जब फिल्म देखकर टाकीज से बाहर आ रहे दर्शक स्वीकार कर रहे हैं कि फिल्म की कहानी बिल्कुल नई है और काफी अच्छी है।

Movie Reviwe Cg Film Actor Bhunesh Sahu II Asli kalakar – असली कलाकार II Chhattisgarhi Film

वैसे आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ी फिल्म असली कलाकार 13 दिसंबर, शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के 16 सिनेमाघरों में एक साथ प्रदर्शित हुई। फिल्म को लेकर दर्शकों की राय काफी अच्छी है। दर्शकों ने तो इस फिल्म को सुपरहिट कहा है। पूरी फिल्म दिव्यांग दृष्टिहीन को लेकर बनी है। दिव्यांगों के जीवन में जन्म से लेकर आने वाली समस्याओं, उनके लालन-पालन में होने वाली कठिनाइयों और सबसे  बड़ी बात उन्हें समाज की मुख्य धारा में जोडऩे का प्रयास, ये सब चुनौतियां रहती हैं। इन्हीं सब चुनौतियों को लेकर छत्तीसगढ़ी फिल्म असली कलाकार सामने आया है।

फिल्म में दिव्यांग के साथ हो रहे अत्याचार को दिखाने के साथ-साथ उनकी कला को सामने लाने का प्रयास किया गया है। जगह-जगह अपनी कला का प्रदर्शन कर भीख मांगने वाले दृष्टिहीन कलाकारों की कला को नायक और नायिका पहचानते हैं और उन्हें उनकी मंजिल तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। फिल्म की कहानी तो निसंदेह काबिले-तारीफ है, क्योंकि राज्य बने छत्तीसगढ़ को 19 वर्ष हो गए हैं, लेकिन अब तक ऐसी कोई फिल्म नहीं आई है।

लिहाजा, ये उम्मीद लगाई जा रही है कि असली कलाकार निश्चित ही हिट होगी और दर्शकों को सिनेमाघरों की ओर खींचने में कामयाब भी होगी।