Vivek Sarwa

CGFilm – छत्तीसगढ़ी फिल्म जगत के सबसे बड़ा सम्मान स्मार्ट सिनेमा सम्मान 2020 में छत्तीसगढ़ की पहली बायोपिक और टैक्स फ्री फिल्म मंदराजी को अलग अलग कैटेगरी में सम्मान मिला है, जिसमें सार्वा ब्रदर्स फिल्म प्रोडक्शन एंड मां नर्मदा फिल्म के निर्माता किशोर सारवा और नंदकिशोर साहू ने बताया है कि मंदराजी फिल्म के लिए बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर विवेक सारवा को सम्मानित किया गया, और दाऊ मंदराजी के भूमिका को निभाने वाले करण खान को बेस्ट अभिनय से सम्मानित किया गया, और मंदराजी फिल्म में मैकअप के विलास राऊत को सम्मानित किया गया, साथ ही साथ बेहतरीन आर्ट डिजाइन और सेट डिजाइन के लिए अज्जू गायकवाड़ को सम्मानित किया गया है।

स्मार्ट सिनेमा अवॉर्ड समारोह में एक से बढ़कर एक फिल्मों के प्रदर्शन के बाद यह निर्णय किया गया है, इस समारोह में शामिल फिल्म के सिनेमैटोग्राफर नागेश सारवा और रमाकांत सारवा ने बताया कि समारोह का आयोजन काफी अच्छा रहा है, और मंदराजी फिल्म को सम्मान मिलना हमारे छत्तीसगढ़ी लोक संस्कृति को बढ़ावा देना, और आगे भी इस तरह हम दर्शक भाईयों को नए नए फिल्म लेकर आएंगे, सार्वा ब्रदर्स फिल्म प्रोडक्शन एंड मां नर्मदा फिल्म जल्द ही आगामी फिल्म की तैयारी में जुट गई है, और प्रोडक्शन टीम ने फिल्म के सभी कलाकार और टेक्नीशियन का आभार व्यक्त किया है।

उन्होंने कहा कि संजय बत्रा जी, ज्योति पटेल, हेमलाल कौशल, नरेश यादव, अमर दादा, लता ऋषि चंद्राकर, उर्वशी साहू, नवीन देशमुख, मुकेश पिपरिया का आभार व्यक्त किया है। साथ ही साथ दाऊ मंदराजी, श्रद्धेय खुमान साव जी, लक्ष्मण मस्तुरिया को नमन करते हैं।