माटीपुत्र

Cgfilm.in 12 जनवरी को रिलीज हुई छत्तीसगढ़ी फिल्म माटीपुत्र दर्शकों को बहुत पसंद आई है। फिल्म देखकर निकले कई दर्शकों ने तो इसे सुपरहिट फिल्म कहा है। कई दर्शकों ने गाने की तारीफ की तो कुछ इसे शुद्ध पारिवारिक फिल्म बताते हैं।छत्तीसगढ़ फिल्म माटी पुत्र बतौर निर्देशक संतोष देशमुख की पहली फिल्म है। उन्होंने इससे पहले दूसरे डायरेक्टरों को असिस्ट किया। संतोष देशमुख का कहना है कि ‘माटी पुत्रÓ मातृ भूमि की रक्षा के लिए जान पर खेल जाने वाले युवक की कहानी है।

साथ ही उन्होंने कहा कि फिल्म के हीरो शिवा के काम को देखकर आपको ऐसा नहीं लगेगा कि वह उसकी पहली फिल्म है।इस फिल्म के दो गीत यूट्यूब पर अपलोड किए जा चुके हैं जिसे दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया है। फिल्म में अभिनेत्री मुस्कान साहू है। फिल्म की निर्माता तनु साहू, सह निर्माता निरंजन जायसवाल, उमेश साहू, तरेश देवांगन और डिलेंद्र देवांगन हैं।

फिल्म के निर्देशक संतोष देशमुख हैं। संपादन गौरांग त्रिवेदी और नृत्य निर्देशक विलास रावत और संजू तांडी हैं। श्री साईं गुरु फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म में क्रांति दीक्षित, मनोज जोशी, पुष्पेंद्र सिंह, अजय पटेल भी नजर आएंगे। कई फिल्मों में निगेटिव रोल में दमदारी दिखाने वाले छॉलीवुड कलाकार क्रांति दीक्षित माटी पुत्र में पॉजीटिव रोल में नजर आए।

Connect with us:

Website: https://www.cgfilm.in
Facebook: https://www.facebook.com/CGFilm.in
Twitter: https://twitter.com/cg_film
Instagram: https://www.instagram.com/cgfilm.in
Youtube: http://bit.ly/CGFilmI