Ghar Pariwar
Ghar Pariwar

छत्तीसगढ़ राज्य बनने के साथ ही छत्तीसगढ़ी फिल्मों का क्रेज भी दिन-प्रतिदिन लगातार बढ़ते जा रहा है। इसके साथ ही इसमें नए-नए कलाकारों की एंट्री भी होती जा रही है। वीडियो सांग, एलबम और शार्ट मूवी भी काफी संख्या में रिलीज हो रहे हैं। वहीं बतौर निर्देशक छत्तीसगढ़ी सिनेमा में एक और नाम जुड़ गया है। ये नाम है गौरांग त्रिवेदी का, जिन्होंने अपनी पहली फिल्म घर परिवार की घोषणा की है। गौरांग त्रिवेदी घर परिवार

आपको बता दें कि गौरांग त्रिवेदी ने मुंबई में रहकर फिल्म मेकिंग की पढ़ाई की है एवं रिलायंस एंटरटेनमेंट जैसी कंपनियों में काम भी किया है। वे विगत 10 वर्षों से एडिटिंग का काम कर रहे हैं और इससे पहले एक हिंदी फिल्म का भी निर्देशन कर चुके हैं। गौरांग ने अपने पहली फिल्म घर परिवार में बतौर हीरो अनुपम भार्गव को मौका दिया है। जैसा कि आप जानते हैं अनुपम भार्गव छत्तीसगढ़ी सिनेमा के जाने-पहचाने एक्टर और निर्देशक हैं। बतौर हीरो इससे पहले वह तीन ठन भोकवा, हमर फैमिली नंबर वन, टिकट टू छालीवुड जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। फिल्म में उनके साथ छत्तीसगढ़ की सुपरस्टार हीरोइन मुस्कान साहू नजर आएंगी। यह फिल्म पूरी तरह से पारिवारिक फिल्म है। इसमें छत्तीसगढ़ की रीति-रिवाज परंपरा और पारिवारिक ताना-बाना होगा।

टीप: – जैसा कि आप सब जानते हैं cgfilm.in लगातार छत्तीसगढ़ी फिल्मों, वीडियो सांग, एलबम, शार्ट फिल्में और कलाकारों, लोक कलाकारों और उन सभी कलाकारों, जो शूटिंग के दौरान महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते हैं, इन सबकी खबर आप तक पहुंचाता है। सीजीफिल्म.इन में हमने छत्तीसगढ़ के सभी नामी कलाकारों के साथ ही कला जगत से जुड़े अधिकांश कलाकारों की प्रोफाइल भी बनाई है। इसके अलावा कलाकारों, फिल्मों की शूटिंग और वीडियो सांग की खबरें लगातार हर दिन आप तक सीजीफिल्म.इन पहुंचाते आ रहा है। इसके साथ ही सीजीफिल्म.इन की कोशिश रहती है कि वो छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माताओं और कलाकारों के साथ सीधी बातचीत कर शूटिंग के दौरान उनके अनुभवों और रूझान को भी सामने लाए, ताकि इंडस्ट्री में आने वाले नए कलाकारों को उनसे कुछ सीखने का मौका मिले और वे उनसे प्रेरित होकर एक बेहतरीन कलाकार बन सकें। सीजीफिल्म.इन से आप भी जुड़ सकते हैं,