Satish

CGFilm.in छत्तीसगढ़ी फिल्मों के जाने-माने निर्देशक सतीश जैन ने अपनी अगली फिल्म ‘ले शुरु होगे मया के कहानी’ की शूटिंग शुरू कर दी है। आपको बता दें कि इस फिल्म में आपको अमलेश नागेश एवं एल्सा घोष की जोड़ी नजर आएगी। प्रोड्यूसर छोटेलाल साहू हैं।

फिल्म की शूटिंग कसडोल में शुरू हुई। बताया जा रहा है- मई 2023 में यह फिल्म रिलीज़ होगी। अमलेश यू ट्यूब की दुनिया में बड़ा नाम हैं। एक्ट्रेस एल्सा घोष ‘मयारू गंगा’, ‘महूं कुंवारा तहूं कुंवारी’ एवं सॉरी लव यू जान’ जैसी छत्तीसगढ़ी फि़ल्मों में काम कर चुकी हैं। फिल्म के अन्य कलाकार घनश्याम मिर्जा, अनिल सिन्हा, सुरेश गोंडाले, मनोज जोशी, अंजलि सिंंह एवं उपासना वैष्णव हैं। कथा, पटकथा, संवाद एवं गीत सतीश जैन ने लिखे हैं। संगीत सुनील सोनी का है। सिनेमेटोग्राफर सिद्धार्थ सिंह हैं। कोरियोग्राफी चंदन दीप की होगी। चीफ असिस्टेंट डायरेक्टर सलीम अंसारी हैं।