CGfilm.in सिनेमाघरों में एक के बाद एक लगातार कई फिल्में दस्तक दे रही हैं। ये फिल्में दर्शकों का दिल जीतने की पूरी कोशिश कर रही हैं। दर्शकों को मनोरंजन का भरपूर डोज देने के लिए अलग-अलग जॉनर की कई फिल्में सिनेमाघरों में लगी हुई हैं। बीते सप्ताह सिद्धार्थ मल्होत्रा स्ल्मटारर ‘योद्धाÓ और अदा शर्मा की फिल्म ‘बस्तर द नक्सल स्टोरी’ ने सिनेमाघरों में दस्तक दी।
इसके साथ ही आर माधवन और अजय देवगन की फिल्म ‘शैतान’ और यामी गौतम अभिनीत फिल्म ‘आर्टिकल 370’ भी बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा कायम रखने की पूरी कोशिश कर रही हैं। तो आइए जानते हैं।
बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा, राशि खन्ना और दिशा पाटनी स्टारर ‘योद्धा’ ने 15 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक दी। सागर आंब्रे और पुष्कर ओझा द्वारा निर्देशित इस मूवी को दर्शकों और समीक्षकों दोनों के जरिए खूब सराहना मिली है।
‘योद्धा’ ने अपनी रिलीज के छठे दिन 2.1 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं, गुरुवार यानी सातवें दिन सिद्धार्थ मल्होत्रा की ‘योद्धाÓ ने 1.85 करोड़ रुपये की कमाई की है। अब फिल्म का टोटल कलेक्शन 25.20 करोड़ रुपये है। अजय देवगन और आर माधवन स्टारर ‘शैतान’ की कहानी काले जादू के इर्द-गिर्द घूमती है। विकास बहल के निर्देशन में बनी इस फिल्म के कलेक्शन में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिला। अब फिल्म की कमाई कुछ दिनों से एक ही रफ्तार में आगे बढ़ रही है।
‘शैतान’ ने 14वें दिन 2.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इसी के साथ अब ‘शैतान’ की कुल कमाई 114.30 करोड़ रुपये हो गई है।
बस्तर द नक्सल स्टोरी
सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी बहुचर्चित फिल्म ‘बस्तर द नक्सल स्टोरी’ ने ‘योद्धा’ के साथ यानी 15 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक दी। विपुल अमृतलाल शाह द्वारा निर्मित इस फिल्म में अदा शर्मा और इंदिरा तिवारी मुख्य भूमिका में हैं। अदा शर्मा की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाने में असफल रही है। फिल्म ने सातवें दिन महज 26 लाख रुपये की कमाई की है। इसके चलते अब इसका टोटल 3.08 करोड़ रुपये हो पाया है।
Connect with us:
Website: https://www.cgfilm.in
Facebook: https://www.facebook.com/CGFilm.in
Twitter: https://twitter.com/cg_film
Instagram: https://www.instagram.com/cgfilm.in
YouTube: http://bit.ly/CGFilmI