CGFilm – छत्तीसगढ़ी फिल्म सुन सुन मया के धुन…का एक गाना ए रंगरेली टूरी ते बता… 3 अप्रैल को सुबह रिलीज होने वाला है। ये गाना एसआरके म्युजिक चैनल पर रिलीज होगा। उम्मीद है कि यह गाना दर्शकों को जरूर पसंद आएगा। क्योंकि इस गाने की शूटिंग आम गानों से हटकर कुछ अलग ही अंदाज में ही की गई। सुन सुन मया के धुन… के निर्माता-निर्देशक, लेखक और हीरो ज्ञानेश हरदेलजी ने गाना को लेकर कहा कि छत्तीसगढ़ी फिल्मों में अब तक जिस तरह के गाने और फिल्मांकन देखा है, मेरा दावा है कि सुन सुन मया के धुन… के गानों में आपको कुछ नयापन ही देखने को मिलेगा। और फिल्म के गाने दर्शकों को जरूर पसंद आएंगे। वहीं ए रंगरेली टूरी ते बता…गाने को लेकर अभिनेत्री स्वीटी मासके ने अपने दर्शकों से कुछ बातें कही हैं… देखें वीडियो…

https://www.instagram.com/p/CNFITEUj5FU/?utm_source=ig_web_copy_link

इसके साथ ही आपको बता दें कि फिल्म में कुल 6 गाने हैं, जो काफी कर्णप्रिय हैं। फिल्म के गीतकार आरके और सुनील सोनी हैं। संगीत भी सुनील सोनी ने ही दिया है। फिल्म के कलाकारों की बात करें तो इसमें लीड रोल में ज्ञानेश हरदेल होंगे। इसके अलावा अन्य कलाकारों में देवेन्द्र साहू, मोनिका शर्मा, आभा देवदास, चंदन सिंह, स्वीटी मासके, रजनीश झांझी, नकुल महेलवार, अंजली सिंह चौहान, सरला सेन, उर्वशी साहू, कॉमेडी किंग संतोष निषाद (बोचकू), राजू पांडेय, रज्जू चंद्रवंशी, रामकुमार चौहान आदि होंगे। फिल्म के हीरो, निर्माता, निर्देशक और लेखक ज्ञानेश हरदेलजी ही हैं।

टीप: – जैसा कि आप सब जानते हैं cgfilm.in लगातार छत्तीसगढ़ी फिल्मों, वीडियो सांग, एलबम, शार्ट फिल्में और कलाकारों, लोक कलाकारों और उन सभी कलाकारों, जो शूटिंग के दौरान महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते हैं, इन सबकी खबर आप तक पहुंचाता है। सीजीफिल्म.इन में हमने छत्तीसगढ़ के सभी नामी कलाकारों के साथ ही कला जगत से जुड़े अधिकांश कलाकारों की प्रोफाइल भी बनाई है। इसके अलावा कलाकारों, फिल्मों की शूटिंग और वीडियो सांग की खबरें लगातार हर दिन आप तक सीजीफिल्म.इन पहुंचाते आ रहा है। इसके साथ ही सीजीफिल्म.इन की कोशिश रहती है कि वो छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माताओं और कलाकारों के साथ सीधी बातचीत कर शूटिंग के दौरान उनके अनुभवों और रूझान को भी सामने लाए, ताकि इंडस्ट्री में आने वाले नए कलाकारों को उनसे कुछ सीखने का मौका मिले और वे उनसे प्रेरित होकर एक बेहतरीन कलाकार बन सकें। सीजीफिल्म.इन से आप भी जुड़ सकते हैं,