0.विवेक शर्मा के आवाज में 10 जून को होगा लॉन्च
CGFilm.in रायपुर । हिंदी ,भोजपुरी, छत्तीसगढ़ी एल्बम एवं फिल्मों के चर्चित नामचीन मशहूर अभिनेता “रिंकू रज़ा” नित नये गानो में आकर्षक प्रयोगो के लिए जाने जाते हैं।
विदित हो इनके पिछले एल्बम को दर्शकों ने भरपूर प्यार एवं स्नेह दिया एवं संगीत के दुनिया में चर्चा का विषय भी रहे है,
इसी कड़ी में उनका नया हिंदी एल्बम आगामी 10 जून को रिंकू रज़ा एंटरटेनमेंट यूट्यूब चैनल में सुबह 7:00 बजे “तेरा दीवाना” लांच होने जा रहा है, जिसका टीजर 3 जून को लांच किया जा चुका है। जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार लगातार मिल रहा है। तेरा दीवाना गाने में अभिनेत्री प्रियंका शर्मा ने बेहतरीन एक्ट के साथ साथ डांस भी बेहतरीन किया । इस म्यूजिक एल्बम को निर्देशित किया है सलीम खान ने और कोरियोग्राफी मनोज दीप का है। हिंदी एल्बम तेरा दीवाना में गीत लिखे हैं फ़िल्म इंडस्ट्रीज के जानेमाने मशहूर गीतकार सलाम ईरानी ने । गाने को संगीत से सजाया है
विवेक नीलेश शर्मा एवं विवेक शर्मा ने अपनी मधुर आवाज से गाने कर्णप्रिय बनाया है। आर्ट डायरेक्शन का कमाल दिखाया है फेमस आर्ट डायरेक्टरबॉलीवुड फेम करीम खान ने।
तेरा दीवाना हिंदी गाने को कैमरे में कैद किया है राजू देवदास ने और भागवत साहू ,ने मेकअप किया है विलास राउत ने गाने की रिकॉर्डिंग साईं रिकॉर्डिंग स्टूडियो रायपुर में की गई है। तेरा दीवाना गाने को बेहतरीन ढंग से एडिट किया है प्रवीर दास ने। आगामी 10 जून को लॉन्च हो रहे तोर दीवाना हिंदी सॉन्ग के निर्माता रिंकू रजा हैं, जिनकी आगामी छत्तीसगढ़ी फिल्म “तिजा के लुगरा पार्ट 2 ” एवं “बादशाह इज बैक” में सुपरस्टार करण खान के साथ दिखाई देंगे, जो कि जल्द रिलीज़ होगी।
टीप:- जैसा कि आप सब जानते हैं Cgfilm.in लगातार छत्तीसगढ़ी फिल्मों, वीडियो सांग, एलबम, शार्ट फिल्में और कलाकारों, लोक कलाकारों और उन सभी कलाकारों, जो शूटिंग के दौरान महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते हैं, इन सबकी खबर आप तक पहुंचाता है। Cgfilm.in में हमने छत्तीसगढ़ के सभी नामी कलाकारों के साथ ही कला जगत से जुड़े अधिकांश कलाकारों की प्रोफाइल भी बनाई है। इसके अलावा कलाकारों, फिल्मों की शूटिंग और वीडियो सांग की खबरें लगातार हर दिन आप तक Cgfilm.in पहुंचाते आ रहा है।
इसके साथ ही Cgfilm.in की कोशिश रहती है कि वो छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माताओं और कलाकारों के साथ सीधी बातचीत कर शूटिंग के दौरान उनके अनुभवों और रूझान को भी सामने लाए, ताकि इंडस्ट्री में आने वाले नए कलाकारों को उनसे कुछ सीखने का मौका मिले और वे उनसे प्रेरित होकर एक बेहतरीन कलाकार बन सकें। Cgfilm.in से आप भी जुड़ सकते हैं, तो देर किस बात की…
Connect with us:
Website: https://www.cgfilm.in
Facebook: https://www.facebook.com/CGFilm.in
Twitter: https://twitter.com/cg_film
Instagram: https://www.instagram.com/cgfilm.in
Youtube: http://bit.ly/CGFilmI