CGFilm.in मोर जोड़ीदार-2 | कोरोना संक्रमण के चलते लगभग डेढ़ साल में कोई भी छत्तीसगढ़ी फिल्म रिलीज नहीं हो पाई थी। इस दौरान कई बड़े बैनर की फिल्में भी रिलीज को तैयार थी, पर रिलीज नहीं हो पाई। लेकिन अब धीरे-धीरे स्थिति नियंत्रण में आते ही फिल्मों के रिलीज होने का सिलसिला शुरू हो चुका है। अगस्त महीने में ही दो फिल्में मिस्टर चंदनिया और मैं वादा निभाहूं रिलीज हुई।
वहीं सितंबर महीने की शुरूआत तो धमाकेदार होने वाला है। 3 सितंबर, शुक्रवार को छत्तीसगढ़ी फिल्मों के एक्शन स्टार दिलेश साहू और मुस्कान साहू की जोड़ी की मोर जोड़ीदार-2 धूम मचाने को तैयार है। फिल्म तीजा-पोरा के खास मौके पर रिलीज होने जा रहा है, तो निश्चित ही छत्तीसगढ़ वासियों के लिए खुशी की बात है। और उम्मीद जताई जा रही है कि दिलेश साहू और मुस्कान की जोड़ी को दर्शकों का भरपूर रिस्पांस मिलेगा और फिल्म धूम जरूर मचाएगी।
बीए फस्र्ट ईयर-सेकेंड ईयर से मुस्कान को मिली पहचान
मोर जोड़ीदार-2 की अभिनेत्री मुस्कान साहू आज दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय है। बीए फस्र्ट ईयर-सेकेंड ईयर में मुस्कान ने अपनी अभिनय का जलवा बिखेरा है और फिल्म की सफलता ने इसमें मुहर भी लगाई थी।
एक्शन स्टार के रूप में दिलेश की पहचान
अभिनता दिलेश साहू ने लव दीवाना, मोर जोड़ीदार, रजनी, मैं दीया तैं मोर बाती और इश्क मं हावय रिस्क जैसी कई फिल्में की हैं। इसलिए दिलेश के फैंस भी काफी हैं। और उनकी फिल्मों को इंतजार भी दर्शकों को है। दिलेश साहू की पहचान छॉलीवुड में एक्शन स्टार के रूप में बनते जा रही है।
बहरहाल, आपको बता दें कि मोर जोड़ीदार-2 एन माही फिल्मस की प्रस्तुति है। इसके निर्माता निर्माता – मोहित साहू, निर्देशक और कहानी – गुलाम हैदर मंसूरी, सह निर्देशिका नेहा साहू, संगीत – जितेंद्रियम देवांगन, सुनील सोनी,
फाईट मास्टर – करीम उल्ला खान, कहानी, स्क्रीन प्ले, डायलॉग – गुलाम हैदर मंसूर, फाइट मास्टर ,आर्ट डायरेक्टर और प्रोडक्शन कन्ट्रोलर – करीम उल्ला खान हैं।
फिल्म के कलाकारों की बात करें तो इसमें आपको दिलेश साहू, मुस्कान साहू, रियाज खान, शीतल साहू, योगेश अग्रवाल, पवन गुप्ता, शैल सोनी, उपासना वैष्णव, विनायक अग्रवाल, संतोष निषाद, सृष्टि तिवारी, अनूप कुमार, नवीन देशमुख, रूपेंद्र टेकाम, हनी शर्मा, दामिनी पटेल, अमरनाथ, कौशल उपाध्याय, करीम उल्ला, भारत, शिव कुमार और प्रियांस तिवारी जैसे कलाकार नजर आएंगे।
Important Links
Contact Us
CGFilm.in
ICAN Infosoft Pvt. Ltd.
Sr MIG – 73, Sector – 3
Pt. Deen Dayal Upadhyay Nagar,
Raipur – 492010, Chhattisgarh
Phone: 0771 – 4090998
Whatsapp: +91 7-8691-9999-8
Email: [email protected]