Mahatari Ke Surta
Mahatari Ke Surta

CGfilm.in – जैसा कि आप सब जानते हैं छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस एक नवंबर को मनाया जाएगा। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के पावन बेला में छत्तीसगढ़ महतारी को समर्पित जुन्ना गीत संगीत पर आधारित महतारी के सुरता का सीधा प्रसारण किया जाएगा। इसे आप क्रिएटिव विजऩ के फेसबुक पेज और भक्ति सागर के यूट्यूब चैनल में शाम 4 बजे से 8 बजे तक लाइव देख सकेंगे।

बहुचर्चित गीत पढ़बो लिखबो गाबो खाबो छत्तीसगढ़ी…भी होगा रिली
छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस एक नवंबर को रिलीज होगी बहुचर्चित गीत पढ़बो लिखबो गाबो खाबो छत्तीसगढ़ी गीत। दासवानी म्युजिक यू-ट्यूब चैनल पर ये गीत रिलीज होगा। इस गीत की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इस एक गीत में आपको एक साथ पूरे छॉलीवुड के निर्माता, निर्देशक और कलाकार नजर आएंगे। आपको बता दें कि पढ़बो लिखबो गाबो खाबो छत्तीसगढ़ी गीत का ट्रीजर 17 अक्टूबर को दासवानी म्युजिक पर रिलीज हुआ था। इस गाने के साथ ही छॉलीवुड में जुड़ा एक नया अध्याय जुड़ेगा। जब एक साथ एक गाने में 50 से ज्यादा कलाकार आपको दिखाई देंगे। ये नि:संदेह निर्माता राकी दासवानी का बेहतरीन प्रयास है, जो निश्चित ही एक नया रिकॉड बनाएगी। रॉकी दासवानी का कहना है कि यह गाना छत्तीसगढ़ की भाषा, बोली, खान-पान को दर्शाता बहुत ही अच्छा है। इसमें मैंने सोचा कि कुछ नया किया जाए, इसलिए मैंने छॉलीवुड के तमाम कलाकारों को एक साथ लाने का प्रयास किया है। उनका ये प्रयास दर्शकों को भी खूब पसंद आएगा, क्योंकि इसमें दर्शक अपने मनपसंद निर्माता, निर्देशक और कलाकारों को एक साथ ही देख सकेंगे।

टीप:- जैसा कि आप सब जानते हैं Cgfilm.in लगातार छत्तीसगढ़ी फिल्मों, वीडियो सांग, एलबम, शार्ट फिल्में और कलाकारों, लोक कलाकारों और उन सभी कलाकारों, जो शूटिंग के दौरान महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते हैं, इन सबकी खबर आप तक पहुंचाता है। Cgfilm.in में हमने छत्तीसगढ़ के सभी नामी कलाकारों के साथ ही कला जगत से जुड़े अधिकांश कलाकारों की प्रोफाइल भी बनाई है। इसके अलावा कलाकारों, फिल्मों की शूटिंग और वीडियो सांग की खबरें लगातार हर दिन आप तक Cgfilm.in पहुंचाते आ रहा है। इसके साथ ही Cgfilm.in की कोशिश रहती है कि वो छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माताओं और कलाकारों के साथ सीधी बातचीत कर शूटिंग के दौरान उनके अनुभवों और रूझान को भी सामने लाए, ताकि इंडस्ट्री में आने वाले नए कलाकारों को उनसे कुछ सीखने का मौका मिले और वे उनसे प्रेरित होकर एक बेहतरीन कलाकार बन सकें। Cgfilm.in से आप भी जुड़ सकते हैं, तो देर किस बात की…