Super TV

CGFilm.in छत्तीसगढ़ का इंटरटेनमेंट टीवी चैनल सुपर टीवी एक नवंबर को राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर लांच होगा।   छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में कार्य कर रहे वेदप्रकाश महंत ने सुपर टीवी के डायरेक्टर श्री अभिषेक सिन्हा और उनकी टीम को बधाई दी है। उन्होंने बताया है कि छत्तीसगढ़ के जनता और आर्टिस्ट को बेशब्री से इस दिन का इंतजार रहा है, इस टीवी चैनल में जनता को छत्तीसगढ़ी गीत,संगीत, फिल्म , नाटक जैसे कई मनोरंजन करने को जनता को मिलेंगी। खास बात यह है कि 1 नवंबर छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के दिन छत्तीसगढ़ के प्रथम सेटेलाइट इंटरटेनमेंट चैनल सुपर टीवी  लांच होगी । इस चैनल के माध्यम से छत्तीसगढ़ के कलासंस्कृति को काफी ज्यादा गति प्रदान होगी ।साथ ही साथ छत्तीसगढ़ी बोली में भी काफी ज्यादा बढ़ावा मिलेंगी।