Chanda Mama

cgfilm.in एन माही फिल्म प्रोडक्शन प्रदेश स्तर पर सबसे बड़ी डांस प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रही है। यह प्रतियोगिता एक अक्टूबर को रायपुर के बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम, बूढ़ा तालाब के सामने होगी। प्रतियोगिता में शामिल होकर आप लाखों का पुरस्कार जीत सकते हैं। प्रतियोगिता में कोई एंट्री फीस नहीं है। साथ ही रहने और खाने की व्यवस्था एन माही फिल्म प्रोडक्शन की ओर से की जाएगी।

प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए हमर चंदा मामा के गाने पर आपको वीडियो बनाकर भेजना होगा। इसके गाने 25 सितंबर तक पूरे आ जाएंगे। वहीं आपको वीडियो 26 से 27 सितंबर तक भेजना होगा।
प्रतियोगिता में पहला पुरस्कार 2,51,000 रुपए, द्वितीय पुरस्कार 2,01,000, तृतीय पुरस्कार 1,51,000, चौथा पुरस्कार 1,00,000, पांचवां पुरस्कार 51,000 और सांत्वना पुरस्कार 5100 रुपए रखा गया है। प्रतियोगिता के नियम व शर्ते नीचे दिए पोस्टर पर देख सकते हैं।

Connect with us:

Website: https://www.cgfilm.in
Facebook: https://www.facebook.com/CGFilm.in
Twitter: https://twitter.com/cg_film
Instagram: https://www.instagram.com/cgfilm.in
Youtube: http://bit.ly/CGFilmI