Sun-Sun-May-Ke-Dhun
Sun-Sun-May-Ke-Dhun

Chhollywood Film Industry

राजनांदगांव:- माँ भानेश्वरी फ़िल्म प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले सानिध्य फ़िल्म प्रस्तुत करते है एक नई पारिवारिक छत्तीसगढ़ी फ़िल्म ‘सुन सुन मया के धुन’ आपको बता दे कि आज इस फ़िल्म का मुहूर्त ग्राम सिंघोला राजनांदगांव के माँ भानेश्वरी माता मंदिर में 1 बजे कार्यक्रम रखा गया है। जिसमे फ़िल्म के निर्देशक-लेखक ज्ञानेश हरदेल, अनिल अग्रवाल जो कि इस फ़िल्म के प्रोडक्शन कंट्रोलर है और प्रोडक्शन मैनेजर प्रदिप जैन सभी फ़िल्म के कलाकार मौजूद रहेंगे। छालीवुड में काम कर चुके खलिहान फेम देवेंद्र साहू अपनी आगामी फ़िल्म ‘सुन सुन मया के धुन’ को लेके बहुत उत्सुक है और फ़िल्म में देवेंद्र और मोनिका लीड कर रहे है इस फ़िल्म की शूटिंग 15 सितंबर रविवार से शुरू हो जाएगी। दर्शको को यह फ़िल्म भाएगी क्योंकि इस फ़िल्म की कहानी नई हैं।

धूमधाम से मुहूर्त संपन्न हुआ ‘सुन सुन मया के धुन’ का।

देवेंद्र और मोनिका लीड कर रहे है इस फ़िल्म
दर्शको को यह फ़िल्म भाएगी क्योंकि इस फ़िल्म की कहानी नई हैं।

राजनांदगांव:- माँ भानेश्वरी फ़िल्म प्रोडक्शन हाऊस सानिध्य फ़िल्म प्रस्तुत करते है फिल्म सुन सुन मया के धुन का शुभ मुहूर्त धूमधाम से संपन्न किया गया। इस फ़िल्म में देवेंद्र साहू लीड कर रहे है और मोनिका शर्मा भी साथ नजर आयेंगे। दोनों की जोड़ी धमाल मचाने वाली हैं।

दर्शको को यह फ़िल्म भाएगी Film pramotion सुन सुन मया के धुन 15 सितंबर से

इस फ़िल्म के माध्यम से समाज और परिवार को एक सूत्र में बांधने का प्रयास किया जा रहा है। पूरे परिवार को एक साथ देखने तथा हर वर्ग के दर्शकों को जोड़ने के लिए यह फ़िल्म बनाई जा रही है। यह फिल्म पूरी तरह फुल एंटेरटेनिंग है। फिल्म के निर्देशक ज्ञानेश हरदेल हैं, जिन्होंने साफ सुथरी व सम्पूर्ण पारिवारिक फिल्म बनाने का बीड़ा उठाया है। वे छत्तीसगढ़ के सभी जनता को स्वस्थ मनोरंजन करने के लिए इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं। संगीतकार सुनील सोनी हैं। अलका चंद्राकर, शेख़ अमीन, मुनमुन चक्रबर्ती, अनुपमा मिश्रा, चंपा निषाद की मधुर आवाज सुनने को मिलेगा। मुख्य कलाकार लीजेंड एक्टर रजनीश झांझी, उपासना वैष्णव, नकुल महलवार, अंजली चौहान, उर्वशी साहू, निशा चौबे, चंदन सिंह, गरीबदास बंजारे, रज्जू चंद्रवंशी, राजू पांडेय, राजू शर्मा, प्रदीप जैन, संदीप देशमुख, बाबूलाल साहू, विजय देवांगन, संजू राम टेके, भावेन्द्र रामटेके, बलदाऊ साहू, शिवम् साहू, लछमन देवांगन, टिकेश कुमार, तरुण साहू, रामकुमार चौहान, किरन साहू, दिनेश साहू, भूपेन्द्र देवांगन, राजकुमार साहू, दीपक साहू, खेमलाल पटेल, दीलीप देवांगन, पहलवान बगरिया, उमेश साहू, अमित साहू, नाथुभाई, लोकाभा देवदास, वर्षा शार्थी, महावीर चौहान, मिराज सेक(विक्की), टिंकू सहारे, मो.हुसेन, चित्रेश साहू, आनंद साहू, नीकिता वैष्णव, अनीता यादव, भारती सेन, शैलेश साहू, आदित्य पराते, विलाश गुल्हाने, लेखराम साहू, बालकिशन साहू, धनंजय साहू और केडी पात्रे और अन्य हैं।

प्रोडक्शन डायरेक्टर प्रदीप जैन
असोसिएट डायरेक्टर- सतीश देवांगन
असिस्टेंट- अमर तिवारी
असिस्टेंट डायरेक्टर- थानु साहू, तिजु

कॉस्ट्यूम डिजाइनर- अशोक गौर प्रोडक्शन असिस्टेंट- महेंद्र, मिरज सिनेमेटोग्राफी- पवन रेड्डी, छायांकन- दिनेश ठक्कर कर रहे हैं प्रोडक्शन मैनेजर अनिल अग्रवाल हैं। फ़िल्म प्रचारक विजय टंडन है।