Madhur Madhur Bani

CGFilm.in | छत्तीसगढ़ी सुपर हिट कर्मा गीत मधुर मधुर बानी के शूटिंग खारून नदी ग्राम घुघवा में सम्पन हुआ। कर्मा गीत मधुर मधुर बानी के गायक रोम साहू और गायिका योगिता साहू हैं। गीतकार देव वर्मा और कलाकार एसएसडी चन्द्राकर व दीपाली यादव हैं। इस गीत के कोरियोग्राफर देवपाल जी और कैमरा संभाला है अभिजीत भारती ने। आज शूटिंग स्थल पर छग के फिल्म निर्माता मोहन सुंदरानी जी का आगमन भी हुआ। ये गीत बहुत जल्द सुंदरानी चैनल पर रिलीज होगा।