Sarla-sen
Sarla-sen

केसरवानी फिल्म प्रोडक्शन बिलासपुर के बैनर तले बनी फिल्म ‘एक और लव स्टोरी‘ में रायपुर की सरला सेन एक अलग ही किरदार में दिखाई देंगी। खबर है कि सरला सेन इस फिल्म में ठकुराईन के किरदार में दिखाई देंगी। इस फिल्म के निर्देशक शिव नरेश केसरवानी है। फिलहाल तो लॉकडाउन का दौर चल रहा है, इसलिए फिल्म के प्रदर्शन के लिए अभी इंतजार करना होगा। छत्तीसगढ़ में स्थितियां सामान्य होते ही फिल्म का प्रदर्शन होगा। इसलिए अभी दर्शकों को इंतजार करना होगा। ‘एक और लव स्टोरी’ के लिए

एक और लव स्टोरी – सरला सेन

आजा नदिया के पार का प्रीमियर शो जांजगीर में हुआ

CGFilm – ज्ञानेश तिवारी की ले चल नदिया के पार के अपार सफलता के बाद आज जांजगीर में पहली बार आजा नदिया के पार का प्रीमियर शो हुआ जिसमे बड़ी संख्या में स्थानीय कलाकार के साथ दर्शक उपस्थित थे, इस छत्तीसगढ़ी फिल्म में मुख्य कलाकार अशरफ अलीआस्था दयाल के अलावा फिल्म के अन्य कलाकार दूजे निषादविनायक अग्रवालधर्मेन्द्र सेनसरला सेन उपस्थित थे,

टीप:- जैसा कि आप सब जानते हैं सीजीफिल्म.इन लगातार छत्तीसगढ़ी फिल्मों, वीडियो सांग, एलबम, शार्ट फिल्में और कलाकारों, लोक कलाकारों और उन सभी कलाकारों, जो शूटिंग के दौरान महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते हैं, इन सबकी खबर आप तक पहुंचाता है। सीजीफिल्म.इन में हमने छत्तीसगढ़ के सभी नामी कलाकारों के साथ ही कला जगत से जुड़े अधिकांश कलाकारों की प्रोफाइल भी बनाई है। इसके अलावा कलाकारों, फिल्मों की शूटिंग और वीडियो सांग की खबरें लगातार हर दिन आप तक सीजीफिल्म.इन पहुंचाते आ रहा है। इसके साथ ही सीजीफिल्म.इन की कोशिश रहती है कि वो छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माताओं और कलाकारों के साथ सीधी बातचीत कर शूटिंग के दौरान उनके अनुभवों और रूझान को भी सामने लाए, ताकि इंडस्ट्री में आने वाले नए कलाकारों को उनसे कुछ सीखने का मौका मिले और वे उनसे प्रेरित होकर एक बेहतरीन कलाकार बन सकें। सीजीफिल्म.इन से आप भी जुड़ सकते हैं, तो देर किस बात की…