bundelkhnd me aajad
bundelkhnd me aajad

cgfilm.in संदीप पाटिल एक और धमाकेदार वेबसीरीज लेकर आ रहे हैं बुंदेलखंड में आज़ाद। चंद्र शेखर आजाद की बायोपिक में संदीप पाटिल नजऱ आने वाले हैं चंद्र शेखर आज़ाद के किरदार में। इस वेबसीरिज को लेकर सीजीफिल्म.इन से चर्चा करते हुए संदीप पाटिल ने बताया कि उनकी एक दोस्त एक्टर भारती ने उनसे चंद्र शेखर आज़ाद के लिए एक अच्छे एक्टर का प्रोफाइल माँगा। संदीप ने कई एक्टर का प्रोफाइल दिया। कुल मिलाकर 300 से ज़्यादा प्रोफाइल रिजेक्ट हुई… एक फोटो में एक एक्टर के साथ संदीप खड़े थे जिसमें उनकी मूंछे थी। तब डायरेक्टर सचिन चौधरी ने भारती से इसको बुलाओ ऑडिशन के लिए कहकर बुलाया।

संदीप ऑडिशन देने गए। ऑडिशन के बाद डायरेक्टर कहा- मुझे मेरा आज़ाद मिल गया। शूटिंग शुरू हुई राजा राम जी के शहर ओरछा में। संदीप बताते हैं सभी कलाकार झाँसी से थे उन्हें छोडकर। इस दौरान सभी कलाकारों ने उनका बहुत सपोर्ट किया। शूटिंग चंद्र शेखर आज़ाद के ऊपर है काकोरी कांड के बाद जब वो झाँसी और ओरछा पहुंचे और रूप बदल कर रहे। जिस जगह छोटी सी कुटिया में वो रहते थे उसी जगह में संदीप ने शूटिंग। जिस मिट्टी के पलंग पर चंद्र शेखर आज़ाद सोते थे वही संदीप सोये। एक अलग ही रूहानी शक्ति महसूस हुई। संदीप बताते हैं बेहद मुश्किल था चंद्र शेखर आज़ाद का किरदार निभाना, पर डायरेक्टर सचिन चौधरी और बाकी कलाकारों ने बहुत हिम्मत दी। जल्द ही बौछार ओटीटी प्लेटफार्म पर आने वाली है बुंदेलखंड में आज़ाद। सभी को इस वेबसेरीज़ का बेसब्री से इंतज़ार रहेगा।

Gallery