Labhansh Tiwari
Labhansh Tiwari

Daihan Public Review, दईहान फिल्म रिव्यु, First Day First Show, jageshwarei Meshram, Sandeep Patil

CGFilm – फिल्म अभिनेता और जोहार छत्तीसगढ़ से फिल्म वितरण के क्षेत्र में भी कदम रखने वाले श्याम टॉकीज के संचालक लाभांश तिवारी ने दईहान (द काउ मैन) को लेकर कहा कि ये फिल्म बहुत ही अच्छी बनी है। इमोशनली एंगल है। मुझे उम्मीद है कि इस फिल्म के कलेक्शन लगातार बढ़ेंगे।

आपको बता दें कि लाभांश तिवारी रायपुर स्थित श्याम टॉकीज के संचालक हैं। उन्होंने छत्तीसगढ़ी फिल्म राजा भैय्या-एक आवारा में अभिनय भी किया है। इसके साथ ही जोहार छत्तीसगढ़ से उन्होंने फिल्म वितरक के बतौर अपने सफर शुरू किया है।

निर्देशक सतीश जैन ने दईहान The Cow Man फिल्म को देखने के बाद कहा कि फिल्म बहुत सुंदर है, बहुत प्यारी फ़िल्म बनी है। पिक्चर कई जगह रुला देती है। बेहतरीन इमोशनल मूवी है। इस फ़िल्म की सबसे बड़ी खूबी है इसकी सादगी, यह बहुत सुपर मूवी है।

टीप:- जैसा कि आप सब जानते हैं Cgfilm.in लगातार छत्तीसगढ़ी फिल्मों, वीडियो सांग, एलबम, शार्ट फिल्में और कलाकारों, लोक कलाकारों और उन सभी कलाकारों, जो शूटिंग के दौरान महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते हैं, इन सबकी खबर आप तक पहुंचाता है। Cgfilm.in में हमने छत्तीसगढ़ के सभी नामी कलाकारों के साथ ही कला जगत से जुड़े अधिकांश कलाकारों की प्रोफाइल भी बनाई है। इसके अलावा कलाकारों, फिल्मों की शूटिंग और वीडियो सांग की खबरें लगातार हर दिन आप तक Cgfilm.in पहुंचाते आ रहा है। इसके साथ ही Cgfilm.in की कोशिश रहती है कि वो छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माताओं और कलाकारों के साथ सीधी बातचीत कर शूटिंग के दौरान उनके अनुभवों और रूझान को भी सामने लाए, ताकि इंडस्ट्री में आने वाले नए कलाकारों को उनसे कुछ सीखने का मौका मिले और वे उनसे प्रेरित होकर एक बेहतरीन कलाकार बन सकें। Cgfilm.in से आप भी जुड़ सकते हैं, तो देर किस बात की…