Mona Sen

CGFilm.in रायपुर। छत्तीसगढ़ी लोकप्रिय अभिनेत्री एवं केश कला बोर्ड की प्रथम अध्यक्ष मोना सेन को आज गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड से सम्मानित किया गया।
उन्होंने बेटियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रदेश की जनता से संकल्प पत्र भरवाने की अपील की थी। द मोना सेन डॉट कॉम के माध्यम से 4 से 9 मई को 5 बजे तक 60 हजार से अधिक लोगों ने अपनी बेटियों के लिए ऑनलाइन संकल्प पत्र प्रस्तुत किए थे। मोना सेन ने कहा कि बेटी है तो दुनिया है। इन्हे नये सफर का मौका दो। इस पंच लाइन पर उन्होंने इस अभियान की शुरुआत की थी बेटियों का समाज में महत्व को घर-घर पहुंचाने, उन्हें आगे बढ़ाने का अवसर दिलाने छत्तीसगढ़ के कोने-कोने तक जागरूकता अभियान की आवश्यकता पर प्रकाश डाला।

मोना सेन ने कहा  माता-पिता का यह सपना होता है कि उनके बच्चे पढ़ लिख कर बड़ा बनें। हम जब बेटियों की शिक्षा-संस्कार की बात करते हैं तो पूरे परिवार एवं समाज को शिक्षित व संस्कारित करने की बात होती है। उन्होंने यह भी कहा कि इस दौरान उन्हें सम्पूर्ण प्रदेश के अनेक कार्यक्रमों में अतिथि के रूप में जाने का मौका मिलता तब वे हर मंच में बेटियों के लिये भविष्य उज्ज्वल बनाने की बात जरूर करती है।

मोना सेन का नाम गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में दर्ज

टीप:- जैसा कि आप सब जानते हैं Cgfilm.in लगातार छत्तीसगढ़ी फिल्मों, वीडियो सांग, एलबम, शार्ट फिल्में और कलाकारों, लोक कलाकारों और उन सभी कलाकारों, जो शूटिंग के दौरान महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते हैं, इन सबकी खबर आप तक पहुंचाता है। Cgfilm.in में हमने छत्तीसगढ़ के सभी नामी कलाकारों के साथ ही कला जगत से जुड़े अधिकांश कलाकारों की प्रोफाइल भी बनाई है। इसके अलावा कलाकारों, फिल्मों की शूटिंग और वीडियो सांग की खबरें लगातार हर दिन आप तक Cgfilm.in पहुंचाते आ रहा है।

इसके साथ ही Cgfilm.in की कोशिश रहती है कि वो छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माताओं और कलाकारों के साथ सीधी बातचीत कर शूटिंग के दौरान उनके अनुभवों और रूझान को भी सामने लाए, ताकि इंडस्ट्री में आने वाले नए कलाकारों को उनसे कुछ सीखने का मौका मिले और वे उनसे प्रेरित होकर एक बेहतरीन कलाकार बन सकें। Cgfilm.in से आप भी जुड़ सकते हैं, तो देर किस बात की…

Connect with us:

Website: https://www.cgfilm.in
Facebook: https://www.facebook.com/CGFilm.in
Twitter: https://twitter.com/cg_film
Instagram: https://www.instagram.com/cgfilm.in
Youtube: http://bit.ly/CGFilmI