Sukwa

cgfilm.in राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्राप्त भूलन द मेज जैसी बेहतरीन फिल्म बनाने वाले मनोज वर्मा निर्माता गजेन्द्र श्रीवास्तव के साथ नये साल में छत्तीसगढ़ी फिल्म सुकवा लेकर आने वाले हैं। इस फिल्म का पोस्टर सामने आया है। फिल्म 10 जनवरी 2025 को रिलीज होगी। फिल्म का पोस्टर देखकर लग रहा है कि यह फिल्म सस्पेंस और रोमांच से भरपूर होगी।

मनोज वर्मा ने भूलन द मेज जैसी फिल्म बनाकर राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ी फिल्मों को एक खास पहचान दिलाई है।
सुकवा फिल्म के निर्माता गजेन्द्र श्रीवास्तव, निर्देशक मनोज वर्मा, संपादन तुलेन्द्र पटेल, कोरियोग्राफर चंदन दीप, डीओपी संदीप सेन, संगीत सुनील सोनी, ग्राफिक्स प्रवीर दास और ऑडियोग्राफी प्रबोध रंजन साहू का है।

Connect with us:

Website: https://www.cgfilm.in
Facebook: https://www.facebook.com/CGFilm.in
Twitter: https://twitter.com/cg_film
Instagram: https://www.instagram.com/cgfilm.in
Youtube: http://bit.ly/CGFilmI