Akash-Soni
Akash-Soni

भोजपुरी फिल्म मिल गई ली चंदनिया और छत्तीसगढ़ी फिल्म तहुं कुंवारा महुं कुंवारी में खूबसूरत लड़की के किरदार में दिखने वाले आकाश सोनी फिल्म गवन में लीड रोल में दिखाई देने वाले हैं। सीजीफिल्म.इन से लंबी बातचीत में आकाश ने बताया कि मनोज वर्मा के बैनरतले पहली छत्तीसगढ़ी फिल्म तहुं कुंवारा महुं कुंवारी करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। गवन को लेकर आकाश सोनी ने बताया कि इस फिल्म की तैयारी पिछले डेढ़ सालों से चल रही है। इस फिल्म के लेखक दिलीप कौशिक और निर्माता विष्णु शर्मा हैं। फिल्म की होराईन काजल को लेकर आकाश बताते हैं कि इसमें संदेह नहीं कि काजल शूटिंग के पहले ही दिन से खूब मेहनत कर रही है और वो तो छत्तीसगढ़ की एलबम स्टार है।

फीडबैक जरूरी
आकाश सोनी का कहना है कि छत्तीसगढ़ी फिल्मों के बारे में दर्शकों का फीडबैक बहुत जरुरी है। दर्शकों को अच्छा लगे या बुरा, फीडबैक जरूर दें। इससे हमें और भी सुधार का मौका मिलता है। इसलिए आकाश कहते हैं कि छत्तीसगढ़ी फिल्मों को दर्शकों का रिस्पांस मिलना बहुत जरूरी है, खासकर वे चाहेंगे कि दर्शक उनके फेसबुक या इंस्टाग्राम पर जरूर फीडबैक दें।

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ की एक पुरानी परंपरा गवन को लेकर विष्णु शर्मा एक फिल्म बना रहे हैं। विष्णु शर्मा को छत्तीसगढ़ी फिल्म बनाने का विचार कैसे आया है, इस पर वे बताते हैं कि मैंने पहले सागरी में फिल्म बनाई थी, घेक्कर। तो एक छत्तीसगढ़ी कलाकार ने बताया कि ये भाषा तो हमारी छत्तीसगढ़ी से 70 प्रतिशत मिलती-जुलती है। विष्णु शर्मा बताते हैं कि वे पिछले साल से ही छत्तीसगढ़ आए थे, तब उनके मन में यहां के लिए कुछ करने का इरादा आया था। इसी बीच उनकी मुलाकात ससुराल फिल्म के कहानीकार दिलीप जी से हुई। तो उन्होंने गवन उनके सामने रखा। इसके लिए वे (विष्णु शर्मा) तुरंत तैयार हो गए, क्योंकि कहानी उनको बहुत पसंद आई और रोमांटिक भी थी। इस तरह गवन के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ। विष्णु शर्मा ने सीजी फिल्म.इन से कहा कि वे एक रोमांटिक लव स्टोरी की तलाश में आए थे। जो यहां आकर पूरा हुआ। वे लव स्टोरी पर फिल्म बनाना चाहते थे, क्योंकि उनका कहना है कि लव स्टोरी कभी नहीं मरती, ना प्यार मरता है ना प्यार की कहानी।