haemolymph-movie

23 मई को प्रमोशन पर अंतर्राष्ट्रीय कव्वाल मुज्ताबा अजीज़ नाज़ा आएंगे

रायपुर । एबी.फिल्म्स इंटरटेनमेंट निर्माता बॉबी खान एवं नवोदित निर्देशक सुदर्शन गामारे अपनी हिन्दी फिल्म हीमोलिम्फ द इनविजिबल ब्लड के साथ डेब्यू कर रहे हैं। गामारे ने इस फिल्म में एक शिक्षक के संघर्ष की वास्तवकिता को परोसा है, जिसकी कहानी 11 जुलाई 2006 से मुंबई ट्रेन बम विस्फोट के साथ शुरू होती है। शिक्षा का मशाल थामें, नई पीढिय़ों का ज्ञान बांटने वाले एक शिक्षक वाहिद शेख की मुंबई घटना के बाद गिरफ्तारी होती है, और उस पर कई धाराएं लगती है, जिसके बाद फिल्म की कहानी ट्रेक पकड़ती है और शिक्षक वाहिद के हिरासत में लेने के पश्चात उनके परिवार वालों का संघर्ष भी शुरू होता है। जिसके बाद स्वयं को निर्दोष साबित करने करने जद्वोजहाद के बाद आखिर सच्चाई की ही जीत होती है। फिल्म “हीमोलिम्फ “इसी ताने-बाने के बीच बुनी गई , सच्ची कहानी बया करती है।

छत्तीसगढ़ के कलाकार

फिल्म में वाहिद शेख की भूमिका रायपुर के डॉ.रियाज अनवर ने निभाई है। अंतरष्ट्रीय कव्वाल ,मुज्ताबा अजीज नाजा ने बैंक गाऊंड स्कोर के साथ साथ उम्दा कव्वाली सुनाई देगी फिल्म में । डायरेक्टर ऑफ फोटोग्राफी रोशन राजन मापुस्कर का है और संपादन एचएम ने किया है।

27 मई को भारत में 250 मल्टीप्लेक्स में होगी रिलीज़

यह फिल्म 27 मई को संपूर्ण भारत में लगभग दो सौ पचास, मल्टीप्लेक्सों में एक साथ रिलीज होगी। फिल्म का एक प्रमोशन 23 मई को रायपुर के जेल रोड स्थित वेनिंगटन होटल में रखा गया है। इस अवसर मशहूर कव्वाल मुज्ताबा अजीज नाजा अपनी प्रस्तुति देंगे। प्रीमियर शो स्थानीय पीवीआर मैग्नेटो मॉल में आयोजित है। फिल्म के डायरेक्टर सुदर्शन गामारे ने बताया कि फिल्म को वास्तविक रखने का प्रयास किया गया है, इसके लिए वे नाहिद शेख को जिस जेल में रखा गया था उसका सेट बनाकर मुंबई आर्थर रोड जेल से लेकर कोल्हापुर में अंडा सेल तक का रिक्रिएट कर एक शिक्षक के संघर्ष की सच्चाई को दिखाया गया है।

Connect with us:
Website: https://www.cgfilm.in
Facebook: https://www.facebook.com/CGFilm.in
Twitter: https://twitter.com/cg_film
Instagram: https://www.instagram.com/cgfilm.in
Youtube: http://bit.ly/CGFilmIn