गवनवा के साडी

cgfilm.in लगातार बैक टू बैक भोजपूरी फिल्मों के निर्देशन करने वाले भोजपूरी के सुपर डायरेक्टर संजीव बोहारपी की एक और फिल्म गवनवां की साडी का फस्र्टलुक आउट हुआ। इस फिल्म का फस्र्टलुक आउट होने के बाद फिर एक बार यह फिल्म चर्चा का विषय बन गया है। इसके फस्र्टलुक को जहां फिल्मी जगत के लोग पसंद कर रहे है वहीं भोजपूरी फिल्मों से सोशल मीडिया से जुडे लाखों लोगों द्वारा बहुत ही पसंद किया जा रहा है।

भोजपूरी फिल्मों के जाने माने प्रसिद्ध प्रोडयूसर एवं इस फिल्म के निर्माता निलाभ तिवारी एवं डायरेक्टर संजीव बोहारपी ने हमारे संवाददाता को बताया कि इस फिल्म का ट्रेलर भी जल्द ही लांच होगा हमारा प्रयास है कि इस फिल्म का प्रदर्शन जल्द से जल्द किया जाये। इसके लिए तेजी से कार्य किया जा रहा है क्योंकि अब लोग इस फिल्म को जल्द आने का इंतजार कर रहे है

फिल्म के डायरेक्टर संजीव बोहारपी ने बताया कि इस फिल्म के निर्माता निलाभ तिवारी, प्रदीप सिंह एवं अंजनी तिवारी है। इस फिल्म में भोजपूरी फिल्म्स के चैनल एवं दर्शकों के डिमांडेड कलाकारों ने इसमें अपनी महती भूमिका का निर्वहन किया है जिसमें संजना पांडे,आकाश,स्लेशा मिश्रा, ललित उपाध्याय,किरण यादव,विनोद मिश्रा,प्रिया पांडे, भानु पांडे, वंदना दुबे,श्रष्टि पाठक, गौरव पांडे, काजल मौर्या,महेंद्र प्रताप सिंह, सुरेश यादव शामिल है।

वहीं इस फिल्म में कथा,पटकथा,संवाद सत्येंद्र सिंह, कला अंजनी तिवारी, छायांकन – विजय मंडल , नृत्य-कानू मुखर्ज़ी, सोनू प्रीतम, मारधाड़-श्रवण कुमार, संगीत- ओम झा, गीत-अरबिंद तिवारी,प्यारेलाल यादव, संकलन-धरम सोनी, पोस्ट प्रोडक्शन -बॉलीवुड उमंग, ट्रेलर,डी .आई. कलरिस्ट – धरम सोनी, पाश्र्व संगीत मिक्सिंग -प्रियांशू राज, क्रिएटव टीम-मारुदा शर्मा (ईपी), नेहा उपाध्याय, विशाल यादव, कार्यकारी निर्माता-अभिषेक त्रिपाठी, सह-निर्देशक- पुष्पेंद्र सिंह मोनू, निर्माण व्यवस्थापक-भास्कर तिवारी, ह्रदय यादव,विक्रम विश्नोई, निर्माण प्रबंधक-राजेश सेन राकेश तिवारी,डी. के. गुप्ता, एम पी सिंह का है।

ज्ञातव्य हों कि यूपी और बिहार मे गवना का बडा महत्व होता है,शादी के कुछ माह या एक दो साल में जब दुल्हन की दुबारा बिदाई कराकर ससुराल पक्ष द्वारा ले जाया जाता है उसे गवना कहा जाता है। यूपी और बिहार में गवना का बहुत बडा महत्व है, इसी पर इस फिल्म की कहानी आधारित है, नाम से ही ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यह फिल्म दर्शकों को बहुत पसंद आयेगी।