Anupam Bharagav

चल हट कोनो देख लिही में अनुपम भार्गव का रोल छोटा पर मजेदार

CGFilm छत्तीसगढ़ी फिल्मों के जाने-माने डायरेक्टर सतीश जैन की बहुप्रतीक्षित फिल्म चल हट कोनो देख लिही…13 मई को पूरे छत्तीसगढ़ में एक साथ रिलीज हुई। इससे पहले सतीश जैन के डायरेक्शन की फिल्में मोर छईयां भुईयां…हंस झन पगली ने तो सारे रिकॉर्ड की तोड़ दिए थे। अब चल हट कोनो देख लिही…भी नए रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में है। फिल्म को रिलीज हुए अभी तीन ही दिन हुए हैं और दर्शकों की भारी भीड़ अपने नजदीक के थियेटरों में दिखाई दे रही है।

सतीश जैन….नाम ही काफी है:

जैसा कि आप सब जानते ही हैं- कुछ फिल्में ऐसी होती है, जिसमें दर्शक अपनी चहेते हीरो और हीरोईन की अदाकारी देखने जाते हैं, तो कुछ फिल्में दमदार खलनायकी से ही सुपरहिट हो जाती है। ठीक इसी तरह छॉलीवुड में सतीश जैन आज सुपरहिट फिल्में देने का पर्याय बन चुके हैं। इसलिए सतीश जैन का नाम आते ही और उनकी फिल्मों का जिक्र आते ही दर्शकों का एक बड़ा वर्ग उनकी फिल्में देखने उत्सुक रहते हैं। दर्शक तो यहां तक कहते नजर आते हैं- सतीश जैन…नाम ही काफी है।

फिल्म की कहानी:


फिल्म की कहानी में आपको कुछ नयापन अवश्य दिखेगा। ये नयापन क्या है, ये दर्शक अपने नजरिए से ही तय करेंगे, इसलिए इस फिल्म को आप अपने नजदीकी सिनेमाघरों में अवश्य देखिए।  फिल्म की कहानी शुद्ध पारिवारिक है। एक ऑटो चलाने वाले को एक मंत्री की अहंकार से चूर बेटी से प्यार हो जाता है। जाहिर है ये रिश्ता मंत्रीजी को तो पसंद नहीं आएगा, बस फिल्म की कहानी यहीं से शुरू होती है। फिर कुछ उतार-चढ़ाव और अपने प्यार को पाने की हीरो की जिद और हीराईन का अंहकार चूर करने की चाहत के बीच तेजी से फिल्म आगे बढ़ती है। और आखिरकार हर फिल्मों की भांति इस फिल्म का भी हैप्पी इंडिग होता है।
अनुपम का रोल मजेदार

चल हट कोनो देख लिही फिल्म में छॉलीवुड कलाकार अनुपम भार्गव का रोल छोटा पर मजेदार है। इस फिल्म में अनुपम की संवाद अदायगी आपको मोहित कर देगी। हालांकि उनका रोल छोटा है पर मजेदार है। आपको बता दें कि अनुपम भार्गव ने तीन ठन भोकवा  और तीन ठन भोकवा रिटर्न में अपना मजेदार किरदार निभाया है। जैसा कि नाम से पता चलता है कि ये फिल्म कॉमेडी फिल्म है, तो हंसी-मजाक तो होगा ही। चल हट कोनो देख लिही में भी अनुपम कुछ ऐसा ही करते नजर आ रहे हैं। 

Connect with us:


Website: https://www.cgfilm.in
Facebook: https://www.facebook.com/CGFilm.in
Twitter: https://twitter.com/cg_film
Instagram: https://www.instagram.com/cgfilm.in
Youtube: http://bit.ly/CGFilmIn