सलीम खान द्वारा निर्देशित फिल्म लव यू जान में अनुज शर्मा के कॉलेज फ्रेंड विशु ध्रुव ने इस फिल्म में बहुत अच्छा काम किया है. जानकारी के मुताबिक इस फिल्म में विशु का रोल बहुत कम है मगर विशु शर्मा ने इन कम समय में भी धमाकेदार रोल प्ले कर सबको अपनी और आकर्षित किया है.
कॉलेज में इस फिल्म के विलेन रवि साहू और अबिनेत्री एल्सा घोष जब रवि का रैगिंग लेते हैं और उसे डांस करने कहते हैं और इतना ही नहीं गाना भी उनके पसंद का जो एशवर्या राय और माधुरी दीक्षित के द्वारा किया गया डोला रे डोला, इस गाने पर डांस करने कहा जाता है. लेकिन विशु शर्मा ने इस सीन पर गजब ही कर दिया. अनुज शर्मा के कॉलेज फ्रेंड
विशु शर्मा कहते हैं कि फिल्म में कॉलेज पिकनिक के समय फिल्माया गया अन्ताक्षरी सांग और डांस दर्शकों को बहुत पसंद आएगा. फिल्म में उन्हें अनुज शर्मा के साथ काम करके बहुत अच्छा लगा जिसके लिए उन्होंने निर्देशक सलीम खान का दिल से धन्यवाद किया
टीप:- जैसा कि आप सब जानते हैं Cgfilm.in लगातार छत्तीसगढ़ी फिल्मों, वीडियो सांग, एलबम, शार्ट फिल्में और कलाकारों, लोक कलाकारों और उन सभी कलाकारों, जो शूटिंग के दौरान महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते हैं, इन सबकी खबर आप तक पहुंचाता है। Cgfilm.in में हमने छत्तीसगढ़ के सभी नामी कलाकारों के साथ ही कला जगत से जुड़े अधिकांश कलाकारों की प्रोफाइल भी बनाई है। इसके अलावा कलाकारों, फिल्मों की शूटिंग और वीडियो सांग की खबरें लगातार हर दिन आप तक Cgfilm.in पहुंचाते आ रहा है। इसके साथ ही Cgfilm.in की कोशिश रहती है कि वो छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माताओं और कलाकारों के साथ सीधी बातचीत कर शूटिंग के दौरान उनके अनुभवों और रूझान को भी सामने लाए, ताकि इंडस्ट्री में आने वाले नए कलाकारों को उनसे कुछ सीखने का मौका मिले और वे उनसे प्रेरित होकर एक बेहतरीन कलाकार बन सकें। Cgfilm.in से आप भी जुड़ सकते हैं, तो देर किस बात की…