Manmohan singh thakur
Manmohan singh thakur

छत्तीसगढ़ी सिनेमा उद्योग को दक्षिण भारतीय जैसे बनाने का सपना देखा था जोगी ने
छॉलीवुड कलाकार मनमोहन सिंह ठाकुर ने दिवंगत अजीत जोगी को अपनी विनम्र श्रद्धांजिल दी है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ी सिनेमा उद्योग को दक्षिण भारतीय जैसे बनाने का सपना अजीत जोगी ने देखा था। साथ ही उन्होंने अपनी एक फोटो भी लगाई है। मनमोहन सिंह ठाकुर का कहना है कि दिवंगत अजीत जोगी छॉलीवुड के स्टार कलाकारों के राजनीतिक सहभागिता के पक्षधर थे। वे उन्हें (मनमोहन सिंह ठाकुर) को देखते ही कह उठते थे- ओह..हो… मनमोहन का हाल हे… कुछ ऐसे अंदाज में बोलते थे कि क्या कहना…उनके शब्द सुनकर ही मन को बड़ी प्रसन्नता मिलती है। ऐसे महान व्यक्तित्व के धनी अजीत जोगी को शत्-शत् नमन… छॉलीवुड कलाकार मनमोहन सिंह

टीप:- जैसा कि आप सब जानते हैं सीजीफिल्म.इन लगातार छत्तीसगढ़ी फिल्मों, वीडियो सांग, एलबम, शार्ट फिल्में और कलाकारों, लोक कलाकारों और उन सभी कलाकारों, जो शूटिंग के दौरान महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते हैं, इन सबकी खबर आप तक पहुंचाता है। सीजीफिल्म.इन में हमने छत्तीसगढ़ के सभी नामी कलाकारों के साथ ही कला जगत से जुड़े अधिकांश कलाकारों की प्रोफाइल भी बनाई है। इसके अलावा कलाकारों, फिल्मों की शूटिंग और वीडियो सांग की खबरें लगातार हर दिन आप तक सीजीफिल्म.इन पहुंचाते आ रहा है। इसके साथ ही सीजीफिल्म.इन की कोशिश रहती है कि वो छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माताओं और कलाकारों के साथ सीधी बातचीत कर शूटिंग के दौरान उनके अनुभवों और रूझान को भी सामने लाए, ताकि इंडस्ट्री में आने वाले नए कलाकारों को उनसे कुछ सीखने का मौका मिले और वे उनसे प्रेरित होकर एक बेहतरीन कलाकार बन सकें। सीजीफिल्म.इन से आप भी जुड़ सकते हैं, तो देर किस बात की…